BREAKING NEWS
latest


 


राजेन्द्र कॉलोनी में होगा महासती मंडल का भव्य मंगल प्रवेश



 राजगढ़ (धार)। संस्कार दानी पूज्या महासती श्री संयमप्रभा जी म.सा आदि ठाणा 7 का गुरूवार को प्रातः भानगढ़ रोड़ से राजेन्द्र कालोनी राजगढ मे मंगल प्रवेश होगा, पूज्या महासती मंडल झाबुआ जिले के अनेक ग्राम नगरो मे धर्म प्रभावना करते हुए राजगढ नगर मे पधार रहे है,राजेन्द्र कालोनी रहवासी संघ के एस.कुमार बुरड एवं पत्रकार सुनील बाफ़ना ने बताया की चातुर्मास काल मे कालोनी मे निवास करने वाले लोगो को साधु साध्वी भगवंत की सेवा एवं आहर-पानी वेहराने का लाभ बहुत कम मिल पाता है, कालोनी मे निवास करने वाले सभी लोगो को अधिक से अधिक लाभ मिले ईसलिए पूज्या महासती मंडल से नगर मे चातुर्मास प्रवेश से पुर्व कालोनी मे पधारने एवं चातुर्मास पुर्व तक कालोनी मे रुकने की विन्नती की गई थी, कालोनी वासी की भावना को ध्यान मे रखते हुए पूज्या महासती श्री संयमप्रभा जी म.सा अपने साध्वी मंडल के साथ राजेन्द्र कालोनी मे पधार रहे है, गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य हेमंत वागरेचा ने बताया की पूज्या महासती श्री संयमप्रभा जी म.सा आदि ठाणा 7 का ईस वर्ष का चातुर्मास स्थानक भवन चबुतरा चौक पर होगा, महासती मंडल के चातुर्मास को लेकर समाज के वरिष्ठ से लेकर युवा वर्ग तक सभी उत्साह के साथ चातुर्मास की तैयारी मे जुटे हुए है, चातुर्मास को भव्य बनाने एवं अधिक से अधिक धर्म आराधना के लक्ष्य को लेकर निरंतर श्री संघ मे मीटिंग के आयोजन भी हो रहे है, स्थानकवासी श्री संघ के अनिल नखैत्रा श्री संघ के सदस्यों के साथ एवं महिला मंडल,बहु मंडल के द्वारा स्थानक भवन की साफ़ सफ़ाई एवं धार्मिक पुस्तकों की जमावट का कार्य किया जा रहा है, श्री संघ के वरिष्ठ संरक्षक भेरुलाल,शैतानमल एवं संघ अध्यक्ष नरेन्द्र मूणत ने बताया की स्थानकवासी श्री संघ गत अनेक वर्षो से पूज्या महासती मंडल के राजगढ चातुर्मास की विनती करता आ रहा था जो गुरु कृपा से अब पुर्ण हुई है, श्री संघ के वर्धमान खाबिया द्वारा बताया गया की स्थानकवासी परम्परा के अनुसार ईस वर्ष 13 जुलाई से चातुर्मास की शुरुआत होगी।

« PREV
NEXT »