BREAKING NEWS
latest



 

राजगढ़ : धर्म प्रभावना एवं दीक्षा का लाभ देकर प्रवर्तक श्री का हुआ विहार



  राजगढ़(धार)। आचार्य भगवंत पुज्यपाद गुरुदेव श्री उमेश मुनिजी म.सा के सुशिष्य बुद्ध पुत्र प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री जिनेंद्र मुनिजी म.सा, अणु वत्स पूज्य श्री संयत मुनिजी म.सा आदि ठाणा 6 का रविवार की शाम को ग्राम भानगढ़ की ओर विहार हुआ, गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य हेमंत वागरेचा ने बताया की प्रवर्तक श्री जिनेन्र्दमुनि जी म.सा का शुक्रवार को प्रातः राजगढ नगर मे आगवान हुआ, प्रवर्तक श्री की राजगढ नगर मे तीन दिन की स्थिरता मे रही, पूज्य श्री के पधारने से श्री संघ मे उत्साह का अदभुत वातावरण निर्मित हुआ, प्रवर्तक श्री की कृपा से राजगढ श्री संघ को इन्दौर निवासी वैरागी भाई श्री सुनील जी छिन्गावत की पाठ दीक्षा के स्वर्णिम अवसर का लाभ प्राप्त हुआ, पाठ दीक्षा मे बिना किसी सुचना के बाहर गाँव से आये हुए 300 से अधिक गुरु भक्तो की उपस्थिति रही, पाठ दीक्षा का आयोजन नगर के राजेन्द्र भवन मे सम्पन्न हुआ, समस्त दिनो मे पधारे हुए समस्त अतिथियो के आतिथ्य सत्कार का लाभ स्थानकवासी श्री संघ के द्वारा लिया गया, दीक्षा महोत्सव मे पूज्या महासती श्री मधुबाला जी म.सा आदि ठाणा 6 का सानिध्य प्राप्त हुआ, नव दीक्षीत मुनिराज श्री का नाम प्रवर्तक श्री जिनेन्र्दमुनि जी म.सा के द्वारा पूज्य श्री सुलभ मुनि जी म.सा रखा गया, नवदीक्षीत संत भगवंत की बड़ी दीक्षा 17 जुन को रायपुरिया (जि.झाबुआ) मे सम्पन्न होगी, समाज के अरुण एवं नितीन वागरेचा ने बताया की राजगढ नगर को 9 साधु भगवंत एवं 6 साध्वी जी भगवंत ईस तरह कुल 15 संत सतिया जी म.सा का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ, पूज्या महासती श्री मधुबाला जी म.सा आदि ठाणा 6 का विहार सोमवार को प्रातः ग्राम दसई की और होगा,महासती मंडल चातुर्मास हेतु इंदौर जायेगे,पूज्य प्रवर्तक श्री जिनेन्र्दमुनि जी म.सा आदि संत मंडल का ईस वर्ष का चातुर्मास झाबुआ मे होगा, सम्पूर्ण आयोजन मे गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही, प्रवर्तक श्री की कृपा से बिना मांगे मिले ईस अदभुत अवसर को प्रदान करने के लिए श्री संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र मूण्त एवं शैतानमल वागरेचा ने सम्पूर्ण श्री संघ की ओर से प्रवर्तक श्री सहित संत मंडल एवं महासती मंडल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करी।

« PREV
NEXT »