स्टोरी : वह अपने जीवन में कुछ बड़ा करने की ठान लेते हैं। वे चाहते हैं कि ऊपर की चीजों से बड़े काम किए जा सकें। उसने अपना काम मोबाइल से शुरू किया था और अब भी मोबाइल से ही कर रहा है।
अरिश स्टार एक ऐसा नाम है जो लोगों को सिखाता है कि कुछ ना हो तो भी हम बहुत कुछ कर सकते हैं।
लोगों ने अरिश को मोबाइल कलाकार भी नहीं माना और उनकी तुलना एक बड़े कलाकार से की। लेकिन उसने दिखाया कि वह बहुत था।
उन्होंने मोबाइल से ही यूट्यूब चैनल खोला, जिस पर 73,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर बने।
साथ ही इंस्टाग्राम पर 47,000 से ज्यादा फैन फॉलोइंग बनाई।
यह है अरिश द स्टार ए राइजिंग स्टार
https://youtube.com/channel/UC4PBqyfZtw6vHb2qBqXQTpA
https://instagram.com/arish_the_star?igshid=YmMyMTA2M2Y=
No comments
Post a Comment