राजगढ़ (धार) । राजगढ़ नन्दन , मालव भूषण , तप शिरोमणि आचार्यश्री नवरत्न सागर सूरीश्वरजी म सा की जन्म स्थली पर परमात्मा श्री आदेश्वर जी जिन मंदिर प्रतिष्ठा अंजनशलाका महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर श्री सिद्धचक्र महापूजन विधि विधान के साथ संम्पन्न हुआ।
महापूजन का लाभ केशरीमल,रूपचंद, फूलचंद,श्रीमती मंजू बेन अरुणा की स्मृति में अम्बोर परिवार राजगढ़ इंदौर वालो ने लिया।इसी तरह अंजनशलाका वेदिका पूजन का लाभ शाह सेठ तोड़ जी केशरीमल फरबदा , स्व.सेठ रतनलाल मातुश्री स्व.ताराबाई एवं स्व.सेठ पुनमचंद फरबदा परिवार ने लिया।आयोजक श्री ऋषभदेव मोतीलाल पेढ़ी ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है । सोमवार की प्रातः उपाध्याय श्री वैराग्य रत्न सागर जी म सा , मुनि श्री तीर्थ रत्न सागर जी,मुनिश्री उदय रत्न सागर जी म सा का नगर में मंगल प्रवेश हुआ।
साथ ही आज सोमवार को रात्रि में विनीता नगरी में सांस्कृतिक आयोजन भी हुए । इस आयोजन में हज़ारो की संख्या में समाजजन शामिल हुए।
मुख्य आयोजन रविवार 08 मई को परमात्मा की प्राण प्रतिष्ठा आचार्यश्री विश्व रत्न सागर सूरीश्वरजी म सा , आचार्यश्री मृदुरत्न सागर सूरीश्वरजी म सा , उपाध्याय श्री वैराग्य रत्न सागर जी म सा , गनिवर्यश्री आदर्श रत्न सागर जी म सा आदि साधु साध्वी जी भगवंत की पावन निश्रा में सम्पन्न होगा।