BREAKING NEWS
latest

आमजन के लिए पेयजल उपलब्ध हो- सीएम शिवराज

Aamjan-ke-liye-peyjal-uplabdh-ho-cm-shivraj


 धार। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आज सरदारपुर तहसील के ग्राम पोसिया आगमन पर हेलीपेड पर ग्रामवासियों ने पीने के पानी की दिक़्क़त से उन्हें अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने तत्काल लोक स्वास्थ यंत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को बुलाकर कहा कि ये समय परीक्षा की घड़ी है। ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता के लिए पर्याप्त पीने के पानी की व्यवस्था हो। यहाँ मौजूद कलेक्टर डॉ पंकज जैन से कहा की समन्वय की भूमिका निभाकर देखें कि किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या न हो। आवश्यकता के मद्देनज़र समस्या से हमेशा के लिए निज़ात पाने के लिए तालाब निर्माण के लिए उपयुक्त साइट देखें। नल-जल योजनाओं के संचालन में कोई तकनीकी दिक्कत हो तो, तत्काल व्यवस्था सुधारी जाए। हैंडपंप बिगड़े हो तो उन्हें भी ठीक करवाया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विकासखंड स्तर पर टीम गठित है। यदि पेयजल योजनाओं में पानी काफी नीचे चला गया है, तो राईजिंग पाइप के उपयोग से समाधान किया जाए। पेयजल योजनाओं के लिए विद्युत प्रदाय की दिक्कत नहीं होना चाहिए। निश्चित शेड्यूल के अनुसार जल प्रदाय किया जाए। सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों को भी गंभीरता से लिया जाए। मैदानी अमले को सजग बनाया जाए। सभी आवश्यक उपायों को अपनाया जाए। स्थानीय जल-स्रोत कारगर न हो तो टैंकर से जलापूर्ति की जाए। बाद में अपर कलेक्टर श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने पीएचई के अभियंताओं के साथ पोसिया, अंजनमल, नयापुरा, ताराघाटी का भ्रमण किया। कार्यपालन यंत्री आरएस चौहान ने बताया कि क्षेत्र में कुल पंद्रह हैंडपम्प हैं। इनमे से तीन हंडपम्पों का सुधार कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा तीन हंडपम्पों में राइज़र पाइप लगाए जाएँगे। साथ ही यहाँ दो बोरवेल खोदे जाएँगे।

« PREV
NEXT »