राजगढ़(धार)। जिला आयुष विभाग (मप्र शासन) के तत्वाधान एवं प्रेस क्लब राजगढ़ के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजन करने को लेकर प्रेस क्लब ने मंगलवार देर शाम निजी होटल पर बैठक आयोजित कि।
इस बैठक में प्रेस क्लब सरंक्षक वीरेंद्र जैन,गोपाल माहेश्वरी,गोपाल सोनी व अध्यक्ष सुनील बाफना ने उपस्थित सदस्यों से चर्चा कि।
बैठक में वीरेंद्र जैन ने आयोजन की भूमिका कैसे होना चाहिए,कैसे प्रत्येक घरों तक इस शिविर की सूचना जाए और कैसे इसे वृहद स्तर पर कर सकते है,इसको लेकर सभी को इस कार्य मे सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाने की उक्त बात कही।
वही संरक्षक गोपाल सोनी ने कहा प्रेस क्लब के पदाधिकारियो व सदस्यों के लिये सेवा का अच्छा अवसर है और सभी सदस्यों को इस कार्य को करने के लिये जुट जाना है।
वही प्रेस क्लब अध्यक्ष बाफना ने बताया कि इस शिविर में जिला आयुष विभाग धार आयुर्वेद,पंचकर्म व होम्योपैथी डॉक्टर की पूरी टीम सेवा देने के लिये आएगी जिसमें सभी रोगों के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।
सचिव शेलेन्द्र पंवार ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों से भी शिविर में लोग आए इसको लेकर रूपरेखा बताई।
28 अप्रैल को होगा आयोजन-
बैठक में 28 अप्रैल गुरुवार को शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। यह आयोजन न्यू मधुकर हाई स्कूल मेला मैदान पर किया जाएगा। इसमे निःशुल्क पंजीयन कराना होगा। साथ आयोजन स्थल पर भी लोग पंजीयन करा सकेंगे। आयोजन में सुबह 8 बजे से पंजीयन प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। सुबह 9 बजे से 1 बजे तक डॉक्टर सेवाए देंगे।
साथ ही इसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी के बारे बताया जाएगा,कैसे रोगों का निदान हो,कैसे आप अपने जीवन मे बेहतर स्वास्थ्य के नुस्खे पर आधारित होगी। आवश्यक दवाइयां उपलब्धता के आधार पर शिविर में निःशुल्क प्रदान की जाएगी ।
ये डॉक्टर देंगे सेवाएं--
जिला आयुष अधिकारी डॉ.रमेश चंद्र मुवेल,डॉक्टर नरेश वागुल (एमडी पंचकर्म विशेषज्ञ),डॉक्टर नरेंद्र नागर (होम्योपैथी विशेषज्ञ),डॉ.महेंद्र माकोड़े (MD मेडिसिन)(ह्रदय रोग,मधुमेह, उच्च रक्त चाप विशेषज्ञ),डॉ. अतुल तोमर ( पंचकर्म विशेषज्ञ) जोड़ो के दर्द,गठिया आदि के विशेषज्ञ),डॉ. डोगर सिंह वर्मन ( उदर रोग विशेषज्ञ),डॉ. कैलाश चौहान (आँख,कान,गला,शिरोरोग विशेषज्ञ),डॉ. भाग्य श्री नावड़े ( स्त्री रोग विशेषज्ञ),डॉ. अशोक मण्डलोई (त्वचा रोग विशेषज्ञ),डॉ. गायत्री मुवेल (होम्योपैथी विशेषज्ञ, त्वचा,स्त्री रोग,पेट रोग),डॉ. सेत सिंह सोलंकी(पथरी रोग,अर्श,भगन्दर,गुर्दा रोग विशेषज्ञ),डॉ मुकेश तंगवाल,डॉ.खुमसिंह मोरी,डॉ. चेतन पाटीदार(सरदारपुर),डॉ. संगीता अलावा,डॉ. सुभद्रा मोरी,डॉ. नीतू कोलारे,डॉ सचिन वर्मा (होम्योपैथी व सामान्य रोग) एवं समस्त स्टाफ़ सेवाए देंगे।
इस बैठक में उपाध्यक्ष विपिन पांडे,विशेष राजपूत,प्रभु सिंह राजपूत,दीपक प्रजापति,अभिषेक राठौर ,गणेश मारु समुंदर सिंह राजपूत, सुंदर सिंह, धर्मेंद्र कुमावत,आशीष चौहान उपस्थित रहे। यह जानकारी में मीडिया प्रभारी अक्षय भंडारी ने दी।