राजगढ़(धार)। मालव केसरी श्री सौभाग्यमल जी म.सा के सुशिष्य प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय के पावन सानिध्य मे रतलाम शहर मे 6 अप्रेल बुधवार को आयोजित दीक्षा महोत्सव अनेक साधु साध्वी जी म.सा सहित 10 हजार से अधिक जन समुदाय की उपस्थिति ऎतिहासिक रुप से सम्पन्न हुआ।
गुरु सौभाग्य प्रकाश भक्त मंडल के प्रांतीय सदस्य हेमंत वागरेचा ने बताया की रतलाम के सागोद रोड़ पर स्थित गुरु सौभाग्यतीर्थ परिसर मे बुधवार को प्रातः 9 बजे से विशाल जन समुदाय की उपस्थिति मे दो मुमुक्षु आत्मा की दीक्षा विधि प्रारंभ हुई, उसके पुर्व प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा के द्वारा अपने आज्ञानुवर्ति सभी साधु साध्वी जी म.सा के वर्ष 2022 के कुल 16 चातुर्मास की घोषणा की गई, प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा आदि ठाणा 4 एवं महासती श्री रमणीक श्री जी म.सा रंजन आदि ठाणा 4 का आगामी चातुर्मास महावीर भवन इन्दौर घोषित किया गया, अभिग्रहधारी पुज्य राजेशमुनि जी म.सा आदि ठाणा का अमृतसर पंजाब मे घोषित किया गया,महासती श्री रमणीक श्री जी म.सा(दमुजी) का वर्षावास सवाई माधोपुर(राजस्थान) घोषित किया गया,महासती श्री धर्मलता जी म.सा आदि ठाणा का प्रतापगढ राजस्थान घोषित किया गया, चातुर्मास घोषणा होते ही विशाल जन समुदाय के द्वारा सम्पूर्ण परिसर को हर्ष हर्ष जय जयकार की ध्वनि से गुंजायमान किया गया,ईसके पशचात दोनो मुमुक्ष आत्मा को प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय सहित उपस्थित सभी साधु साध्वी जी म.सा ने मांगलिक श्रवण करवाई, उसके पशचात प्रवर्तक श्री के द्वारा दोनो संयमी आत्मा को दीक्षा प्रदान की गई ।
श्री शांतिलाल जी गांधी को दीक्षा के पशचात प्रवर्तक श्री के द्वारा श्री अभिनंदनमुनि जी नाम प्रदान किया गया एवं राजगढ नगर के समीप ग्राम अमोदिया की बेटी कु.ज्योति चौहान को दीक्षा के पशचात पुज्य प्रवर्तक श्री के द्वारा महासती श्री जिज्ञासा श्रीजी नाम प्रदान किया गया, दोनो संयमी आत्मा के नवीन नामकरण के बाद उपस्थित विशाल जन समुदाय ने मालव केसरी श्री सौभाग्यमल जी म.सा,प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा सहित दोनो संयमी आत्मा गगनभेदी जय जयकार लगाई।
राजगढ श्री संघ की ओर वरिष्ठ संरक्षक शैतानमल वागरेचा एवं भेरुलाल वागरेचा द्वारा प्रवर्तक श्री सहित सभी साधु साध्वी जी म.सा से राजगढ पधारने की विनती की गई।
दोनो साधु साध्वी जी म.सा की बड़ी दीक्षा खाचरोद (जि.उज्जैन) मे 13 अप्रेल को प्रवर्तक श्री की पावन उपस्थिति मे सम्पन्न होगी।