राजगढ़ (धार)। उत्तरप्रदेश सहित मणिपुर उत्तराखंड में भाजपा की जीत का जश्न राजगढ़ नगर की मैन चौपाटी पर मनाया गया।
भाजपा नेता निलेश सोनी (पूर्व पार्षद) ने बताया कि जनता ने फिर योगीजी ओर मोदीजी पर विश्वास जताया है।भाजपा की जीत पर नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया।
इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।पूर्व विधायक प्रतिनिधि.प्रफुल्ल रावल,अमझेरा तीर्थ ट्रस्टी दिलीप फरबदा,पार्षद नरेंद्र भंडारी,पूर्व पार्षद प्रति.नरेश मामा,पूर्व पार्षद राजा मकवाना,पूर्व पार्षद प्रति.विजय व्यास,पूर्व पार्षद प्रति.कैलाश परमार,भाजपा नेता बाबूभाई बोहरा,उज्ज्वल भारत अभियान जिला अध्यक्ष गौरव सराफ,सुरेन्द्र सोनी,आजाद फरबदा,मुकेश यादव,अमित जैन,पीयूष राजावत,महेश राठौड़,हेमन्त रोकड़िया,पप्पू संचेती,राजू भायल दत्तीगांव,मनोज सराफ,मोनू दुबे,राजेश राठौड़,जगदीश सोनी सहित भाजपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।