राजगढ़(धार)। राजगढ़ में महाशिवरात्रि के अवसर पर पांच धाम एक मुकाम माताजी मन्दिर पर अति प्राचीन माताजी मन्दिर मंशा महादेव मन्दिर में विश्व में सुख शांति के लिये सामूहिक शिव महिम्न स्त्रोत का पाठ व महाआरती का आयोजन किया गया। उसके बाद महाप्रसादी का वितरण की। मन्दिर को विद्युत सज्जा के साथ फूलों से सजाया भी गया। वही मंशा महादेव का आकर्षक श्रृंगार भी किया गया । बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही रही।
राजगढ़ अति प्राचीन पांच धाम एक मुकाम माताजी मन्दिर पर गुरुदेव श्री पुरूषोत्तम भारद्वाज महाशिवरात्रि पर कई वर्षों यह उत्सव बना की अनेको बीमारी चल रही थी कोई भी इस कारण घर से नही निकल रहा था,श्रद्धालुओ में उत्साह दिखा है। सामूहिक शिव महिम्न स्त्रोत का पाठ किया और कामना कर प्रार्थना की महामारी अब नही आए,पहले रोग से लड़ रहा था विश्व,अब देश से देश लड़ रहे है,पूरी धरती पर शांति हो। सुख समृद्धि की कामना के साथ महाशिवरात्रि बनाई गई।
मधु अरोरा (माही) प्रिया कर दिल्ली से आए उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर सभी तीर्थों के दर्शन कर माताजी मन्दिर आए।सोशल मीडिया पर मन्दिर के बारे सुना था,मंशा महादेव के दर्शन कर अब यहां आकर अच्छा लगा।