BREAKING NEWS
latest


 


राजगढ़ नगर में बांदोली निकाली गई,रंगों से पटी नगर की प्रमुख गलियां

 

  राजगढ़ (धार)। राजगढ़ नगर मे श्री सिद्धेश्वर हनुमान एवं श्री बटुक भैरव देव की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीमती महायज्ञ क पंच दिवसीय भव्य आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगण में चल रहा है।

 इसी के अंतर्गत आज 20 फरवरी रविवार श्री सिद्धेश्वर हनुमान एवं श्री बटुक भैरव की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई,शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया । 

   यह आयोजन श्री सिद्धेश्वर हनुमान एवं श्री बटुक भैरव देव मन्दिर समिति एवम अनाज दलहन तिलहन व्यापारी संघ द्वारा किया जा रहा है । ज्योतिषाचार्य परम पूज्य श्री पुरुषोत्तम जी भारद्वाज के मार्गदर्शन में या आयोजन चल रहा है।

  रविवार को रात्रि में 8:30 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित देव मंदिर में लाभार्थी परिवार द्वारा बंदोली के पूर्व गुलाल भगवान चढ़ाने के बाद नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। भगवान के होली में गुलाल के रंगों से पट गई। लोगो मे बड़ा उत्साह दिखाई दिया। ओर कल 21 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद नगर चौरासी का आयोजन होगा।

« PREV
NEXT »