BREAKING NEWS
latest



 

TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सकल जैन श्री संघ द्वारा राजगढ़ थाने पर ज्ञापन दिया

www.google.com/amp-accused-of-indecent-remarks-for-jain-society,


 राजगढ़(धार)। संसद में तृणमुल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा जैन समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई,सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सकल जैन श्री संघ द्वारा राजगढ़ थाने पर ज्ञापन दिया।

 TMC सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा सदन में जैन समाज के अहिंसा और अपरिग्रह के उपर अभद्र और  आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी। जिसका सकल जैन समाज, युवक महासंघ अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद  परिवार पुरजोर विरोध करता है । जैन समाज अहिंसक समाज है पर कायर नहीं है । 

  सदियों से हमारे धर्म को पुरे विश्व में सम्मान दिया जाता है । हमारे संस्कारो का पुरा विश्व कायल है ।

 समस्त जैन समाज सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा सदन में की गई अभद्र टिप्पणी का कड़ा विरोध करता है,सभी समाजजनों ने मिल कर राजगढ़ पुलिस थाने  पर पँहुचकर वहां पर महामहिम राष्ट्रपति जी,माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम पर संबोधित एक ज्ञापन श्रीमान अधिकारी महोदय,राजगढ़ को दिया।

 ज्ञापन देते समय मणिलाल खजांची,मांगीलाल मामा,नरेंद्र भंडारी,आशीष वागरेचा,विनय भण्डारी,प्रणय भंडारी,कीर्ति भंडारी,सिद्धार्थ जैन,सुनिल बाफना,चर्चित भंडारी,राजा सेठिया,नितिन भंडारी एवं सकल जैन समाज के सभी प्रमुख जन और साथीगण उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन दीपक जैन ने किया।

« PREV
NEXT »