वाराणसी उत्तर प्रदेश के 17 वर्षीय विश्वजीत जयकर संगीत की दुनिया में दिन प्रतिदिन अपनी छाप छोड़ रहे हैं, इनका जन्म 17 सितंबर 2004 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में हुआ था, बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न विश्वजीत जयकर एक युवा संगीत कलाकार है जो कि अपने गानों से युवाओं में काफी प्रचलित हो रहे हैं |
जब विश्वजीत जयकर महज 15 वर्ष के थे तब उन्होंने संगीत की दुनिया में कदम रखा और इतनी कम उम्र में ही इन्होंने अपना खुद का एक रिकॉर्ड लेबल शुरू किया जिसका नाम जैकर्ष म्यूजिक कंपनी है| विश्वजीत जयकर का लौंडे बदतमीज गाना युवाओं के बीच में काफी प्रचलित हुआ और इस गाने ने विश्वजीत जयकर को संगीत की दुनिया में एक अलग पहचान दी|
एक इंटरव्यू में विश्वजीत जयकर ने पंजाबी रैप कलाकार यो यो हनी सिंह को अपना प्रेरणा स्त्रोत बताया विश्वजीत जयकर ने यह भी कहा कि उन्हें ऐसे कलाकार बहुत पसंद आते हैं जो हमेशा अपने गानों में बदलाव लाते है विश्वजीत जयकर को सभी प्रकार के गाने सुनना बहुत पसंद है इसीलिए वह सभी कलाकारों से कुछ ना कुछ सीखते हैं |
विश्वजीत जयकर ने अपने व्यक्तिगत जीवन
के बारे में बताते हुए कहा कि उनके पिता एक व्यापारी हैं और उनकी माता एक गृहणी है
एवं उनकी एक बड़ी बहन भी है जोकि एक लेखिका है| अपनी प्रेम संबंध को लेकर उन्होंने
कहा कि यह समय उनके लिए बहुत बहुमूल्य है वह यह समय सिर्फ अपने लक्ष्य को पाने में
लगा रहे हैं| अपने आने वाले गानों एवं योजनाओं के बारे में बताते हुए वे कहते
हैं कि वह कुछ बड़े एवं नामी कलाकारों के साथ काम करने वाले हैं जिसको बहुत जल्द
दुनिया के सामने रखेंगे |