BREAKING NEWS
latest



 

गणतंत्र दिवस झंडा वंदन कर मरीजों को बिस्किट किये वितरित



  राजगढ़(धार)। गणतंत्र दिवस श्री राधा कृष्ण द्वार पर झंडा वंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन बानिया के हाथों से झंडा वंदन किया गया । वही क रमेश  चंडालिया मंडल,प्रवीण जैन,अध्यक्ष गिरधारी चौधरी मंडल,महामंत्री दीपक चौधरी करणी सेना तहसील अध्यक्ष विशेष सिंह बारोड,नगर अध्यक्ष जीवन सिंह सिसोदिया,अमर सिंह डाबी,जीवन सिंह पवार,रमेश लक्ष्मण सिंह राजपूत समस्त वार्ड क्रमांक 7 सामान्य नागरिक और भाजपा नेता उपस्थित थे। 

साथ ही इस अवसर पर रॉयल राजपूत संगठन व अखिल भारतीय महासभा की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर मानव सेवा चिकित्सालय पर मरीजों को बिस्किट वितरित किये।

« PREV
NEXT »