राजगढ़(धार)। गणतंत्र दिवस श्री राधा कृष्ण द्वार पर झंडा वंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन बानिया के हाथों से झंडा वंदन किया गया । वही क रमेश चंडालिया मंडल,प्रवीण जैन,अध्यक्ष गिरधारी चौधरी मंडल,महामंत्री दीपक चौधरी करणी सेना तहसील अध्यक्ष विशेष सिंह बारोड,नगर अध्यक्ष जीवन सिंह सिसोदिया,अमर सिंह डाबी,जीवन सिंह पवार,रमेश लक्ष्मण सिंह राजपूत समस्त वार्ड क्रमांक 7 सामान्य नागरिक और भाजपा नेता उपस्थित थे।
साथ ही इस अवसर पर रॉयल राजपूत संगठन व अखिल भारतीय महासभा की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर मानव सेवा चिकित्सालय पर मरीजों को बिस्किट वितरित किये।