TDC जो की गुरुग्राम की एक पब्लिकेशन है,अब अंतरराष्ट्रीय पुस्तकें भी प्रकशित कर रही है। पिछले कुछ महीनों में TDC ने काफी पुस्तकें प्रकाशित की हैं।
इन्होंने पिछले तीन महीनो में 50 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित की हैं, एवं उन पुस्तकों के 5000 से अधिक प्रतियां अपने TDC स्टोर, फ्लिपकार्ट एवं एमेजॉन से बेच चुकी है।
TDC ने प्रकशित किया एक अंतरराष्ट्रीय पुस्तक जिसका नाम "जज्बतां दे खिडारी" है। पुस्तक समर्पित है हालातों और जिंदगी की घटनाओं पर। पुस्तक जसविंदर औजला एवं गौरव सराण द्वारा लिखी गई है। यह पुस्तक आप एमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।