राजगढ़(धार)। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड राजगढ के द्वारा गीता जयंती के उपलक्ष्य में शौर्ययात्रा का आयोजन किया गया।
जिसमें संत महात्मा के आशीर्वचन हुए हिंदू समाज को और युवा पीढ़ी को अपने धर्म के प्रति जागरूक होने की बात महंत श्री गणेश दास जी महाराज ने कही उन्होंने बताया कि नवयुवको को लव जिहाद रोकने के लिए आगे आना पड़ेगा अपने आप को मजबूत बनाना पड़ेगा यह देश अपना घर है यह समाज अपना परिवार हैं इसके इसके लिए लड़ना पड़ेगा जो धर्मांतरण करते हैं उन लोगों से लड़ना पड़ेगा और अपने हिंदू भाइयों को अपने साथ में लेना पड़ेगा अपनी माता बहनों को कोई बुरी नजर डाले तो उसके सामने लट्ठ लेकर खड़ा होना पड़ेगा लड़ना पड़ेगा उन्हें मारना पड़ेगा उसके लिए किसी प्रशासन की किसी संगठन के आदेश की जरूरत नहीं है अपने परिवार के लिए खुद खड़ा होना पड़ेगा समाज के लिए लड़ना पड़ेगा। यह बात महंत जी ने समाज के लोगों के बीच रखी।
मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख मंगलेश सोनी ने बताया कि हिंदू समाज के युवा को अपनी संस्कृति को अपनी भारत माता को अपने देश के लिए खड़े रहना है आज जो लव जिहाद हो रहा है यह विधर्मियों की चाल है,वह हिंदू युवा पीढ़ी को नशे में धकेलना चाहते हैं। अपने पांव पर खड़ा नहीं होने देना चाहते हैं दूसरा उन्होंने बताया कि देश में शिवाजी महाराणा प्रताप के जैसे योद्धाओं की तरह हमे बनना पडेगा । ये विधर्मियों की चाल है,जो हमें हमारे वीर योद्धाओं के बारे में पढ़ाया नहीं जाता था। बताया नहीं जाता था और उस अकबर और बाबर के महान होने की बातें बताई जाती थी आज हमें महाराणा प्रताप शिवाजी चंद्रशेखर आजाद जैसे बनना है हमें हिंदू समाज के लिए खड़ा होना है और आज जो बुराइयां हिंदू समाज मैं विधर्मी द्वारा करी जा रही है हमारे युवा पीढ़ी को नसों की लत में बर्बाद करना चाहते हैं तो हमें समझना है कि आने वाले समय में हमें अपने आप को बचाना है हिंदू एकता बनानी है हिंदू को जागृत करना है सभी हिंदू परिवार को एक साथ रहना है तभी हम भारत मॉता को परम वैभव पर ले जा सकेंगे । हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान से और आज हमारी एकता की वजह से अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है आने वाले समय में भी भारत एक विश्व गुरु के रूप में सामने आएगा उसके लिए हम सब को एकजुट होकर एकता का परिचय देना होगा हिंदू समाज को जागना होगा यह बात प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख मंगलेश जी भाई साहब के द्वारा उद्बोधन में बताई गई इसके साथ प्रखंड के सह मंत्री वरुण जी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया वह प्रखंड मंत्री सुभाष कुमावत द्वारा संचालन किया गया ।
मंचासीन महंत श्री गणेश दास जी महाराज व ब्रह्मचारी आचार्य जी व विभाग संयोजक लाखन यादव व जिला उपाध्यक्ष हरि ओम श्रीमाली व प्रखंड अध्यक्ष भरत व्यास मंचासीन थे।
शौर्य यात्रा में सभी संगठन के कार्यकर्ता वह हिंदू समाज के प्रमुख यात्रा में शामिल हुए।
विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ता जिले के पदाधिकारी जिला सहसंयोजक मोनु सोलंकी, मठ मंदिर प्रमुख संजय छाजेड़, जिले के सत्यनारायण वैष्णव,साप्ताहिक मिलन प्रमुख अल्पेश मुरार, जिला गोरक्षा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के दिलीप पटेल,धर्म प्रसार उपाध्यक्ष शंकर सोलंकी जिला गोरक्षा प्रमुख सौरभ रघुवंशी प्रखंड संयोजक लाला ठाकुर और सभी समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।