BREAKING NEWS
latest

जागरूकता की लहर से हारेगी "तीसरी लहर",व्यापारियों की बैठक में हुई चर्चा....



   राजगढ़(धार)। नगर परिषद सभा कक्ष में गुरुवार को हुई कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबध में राजगढ़ नगर के व्यापारियों की बैठक  अनुविभागीय अधिकारी बीएस कलेश (राजस्व) क्षेत्र सरदारपुर द्बारा ली गई। इस बैठक में श्री कलेश ने कहा 2 वर्ष में हमने संक्रमण के कारण कई परेशानियों को सहा है। अब तीसरी लहर ने भी दस्तक देना शुरु कर दिया है। ऐसे में हमे पूर्व की तरह पुनः सावधानिया बरतनी है। निश्चित ही जागरूकता से हम तीसरी लहर को जीत लेंगे।


 निकलेगी जन जागरूक रैली

  इस हेतु शुक्रवार को नगर परिषद प्रांगण से दोपहर 3 बजे जनजागरूकता रैली नगर के प्रमुख मार्गों पर निकलेगी । मास्क नही तो समान नही दुकानों पर सेनिटाइजर रखे इस रैली में जनप्रतिनिधि,सभी प्राइवेट एव शासकीय स्कूल के टीचर रहेंगे ,शासन प्रशासन एव नगर परिषद के अधिकारी कर्म चारी के साथसाथ नगर के व्यापारी एव प्रेस के साथी मौजूद रहेंगे,साथ बताया कि,15 से 18 वर्ष के बच्चों को कैंप लगाकर स्कूलों में टिकाकरण केंद्र लगाए जाएंगे,ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत में सचिव सरपंचो को निर्देशित किया है। कई लोगो ने पहला डोज भी नही लगवाया है, हम  टीकाकरण में अच्छी स्थिति में है।


 सावधानी आवश्यक है,लापरवाही न करे-डॉ.कुलथिया

  डॉक्टर राहुल कुलथिया ने बताया जो पिछ्ली बार कोरोना में जो लक्षण आये थे, ये ओमीकोर्न वेरिएंट उसे भी घातक बताया है, यदि किसी को खाने में स्वाद नही आए ,या  अत्यधिक सर्दि खासी को हल्के में न ले कुछ लोग मेडिकलो से जाकर दवाई लेते रहते है और जब बीमारी बढ़ती तब हमारे पास आते है, निरंतर हाथ को धोते रहे, मास्क लगाकर रखे,  जिन्होंने दोनो डोज लगे है उनकी वैक्सीन लगने से बॉडी की इम्युनिटी बड़ी है,ज्यादा इफेक्ट नही होता है लेकिन लापरवाही से  मृत्यु भी हो सकती है,दोनो डोज वाले भी  सावधानी रखे।


  इस बैठक में डॉ राहुल कुलथिया,नगर परिषद अध्यक्ष भवर सिंह बारोड़,उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, सी एम ओ देवबाला पिपलोनिया ,लेखा पाल सुरेन्द्र पँवार,पार्षद नरेंद्र भंडारी,देवीलाल भिडोदीया,व्यापारी संघ अध्यक्ष मनोज माहेश्वरी एव महासचिव गोपाल सोनी,खाद बीज दवाई संघ से राजेश मूणत,योगेश जोशी, मेडिकल एसोसिएशन ज्ञानेन्द्र मूणत, सराफा एसोसिएशन नीलेश सोनी ,दिलीप फर बदा  एव  मीडिया कर्मी आदि मौजूद थे।

« PREV
NEXT »