BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

व्यापार प्रभावित होने से एकजुट हुए व्यापारी,कलेक्टर से लगाएंगे गुहार,समस्या का निराकरण नही होने पर व्यापारी चरणबद्ध करेगे आंदोलन

 


 राजगढ़(धार)। मंगलवार शाम को नया बस स्टैंड स्थित गांधी प्रतिमा के समीप न्यू बस स्टैंड स्थायी व्यापारी एसोसिएशन राजगढ़ के आव्हान पर बस स्टैंड, ओल्ड हाइवे तथा नगर के व्यापारी बड़ी संख्या में एकजुट हुए। सभी व्यापारी आदर्श सड़क निर्माण की वजह से प्रभावित हो रहे व्यापार को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर पंकज जैन से मुलाकात करेंगे। 

   व्यापारियों का कहना है कि 1 माह से बस स्टैंड बंद पड़ा है। परिषद द्वारा बस स्टैंड को अस्थाई रूप से मार्केटिंग सोसायटी पर शिफ्ट कर दिया गया। जबकि आदर्श सड़क निर्माण का अभी तक ठीक तरह से कार्य भी प्रारंभ नही हुआ है। ओल्ड हाइवे पर वाहनों की ठीक तरह से आवजाही भी नही हो पा रही है जिससे बस स्टैंड तथा ओल्ड हाइवे के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। नगर परिषद ने ढाई महिने में सड़क निर्माण कर पुनः बस स्टैंड पर बसों की आवाजाही का आश्वासन दिया था लेकिन 1 माह से अधिक गुजर गया है और आदर्श सड़क का कार्य भी नाममात्र का ही हुआ है। 

  व्यापारियों का कहना है कि हम भी चाहते है कि आदर्श सड़क का निर्माण हो लेकिन नगर परिषद व्यापारियों का भी ध्यान रखें। इस बारे में सरदारपुर एसडीएम को भी अवगत करवा चुके है लेकिन व्यापारियों की कही भी सुनवाई नही हो रही है। इसलिए 16 दिसंबर गुरुवार को जिला कलेक्टर के समक्ष सभी व्यापारी एकत्रित होकर अपनी समस्या रखेंगे। 

  इन दौरान बस स्टैंड स्थाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज माहेश्वरी, महासचिव गोपाल सोनी तथा गोलू शर्मा, सुभाष जैन, शंकर बानिया, चर्चित भंडारी, अबुली चक्किवाला, योगेश जोशी,  राधेश्याम राठौड़, पवन जोशी, निर्मित जैन, राधेश्याम बारोड़, सुभाष लाबरिया वाला, जितेंद्र बागड़िया, कीर्ति भंडारी, संजय राठौड़, प्रितेश बजाज,  पारस जैन, हितेश ठाकर, गेंदालाल अगलेचा, कमलेश सीरवी, सिद्दू केलवा सहित अनेक व्यापारी एकत्रित हुए थे।

« PREV
NEXT »