राजगढ़(धार)। आज भारतीय जनता पार्टी मंडल राजगढ़ की सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा के निर्धारण हेतु बैठक रखी गई ।
इस बैठक में मंडल के प्रभारी भाजपा जिला मंत्री विकास मेहरवाल गंधवानी की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 15 सितंबर से 23 सितंबर तक महा टीका अभियान चलाया जाएगा जिसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रत्येक बूथ पर 111 लोगों को कोरोना का टीका लगवाने का लक्ष्य रखा गया आगामी 15 सितंबर से 7 अक्टूबर तक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य को सेवा कार्यों के रूप में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मनाया जाएगा ।
इस बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी चौधरी, मंडल महामंत्री दीपक चौधरी ,कमल गुंडिया, गेंदालाल राठौड़, रामचंद्र कुमावत, नरसिंह , विपिन पांडे ,नरेंद्र भंडारी ,पप्पू सिंह भूरिया, प्रीतम सिंह ,ठाकुर गोलू परमार, पंकज बारोड, नफीस रंगरेज, मनोहर कुमावत, नितिन राठौड़ व अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए यह जानकारी मीडिया प्रभारी रमेश राजपूत के द्वारा दी गई ।