राजगढ़ (धार)। प. पू. गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय हेमेन्द्र सूरीश्वरजी म. सा. के शिष्यरत्न एवं प.पू. आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचंद्रसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री चंद्रयशविजयजी म.सा. एवं मुनि जिनभद्रविजयजी म.सा. का नागदा चातुर्मास हेतु प्रथम विहार कल प्रारंभ होगा । विहार कार्यक्रम इस प्रकार है- 25 को भोपावर जैन तीर्थ, 26 को राजगढ़ राजेंद्र भवन, 27 को श्री राजेंद्र कॉलोनी राजगढ़, 27 को संध्या बोला, 28 को लाबरिया, 29 को राजोद, 29 को संध्या भैन्सोला फाटा, 30 को बिरमावल, 01 को बिरमावल स्थिरता रहेगी ।
पूज्य मुनिश्री बिरमावल में नवनिर्माण हो रहे श्री विमलनाथ राजेंद्र सुरी जैन मंदिर का अवलोकन करेंगे । उल्लेखनीय है कि जिनालय का जीर्णोद्धार पूज्य मुनिराजश्री की ही प्रेरणा से 2 वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ था जो कि पूर्णता की ओर अग्रसर है ।