विशेष: योग शिक्षक कमलेश सोनी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार शाखा राजगढ़ (धार) मध्यप्रदेश में लगभग 20 वर्षों से निःशुल्क योगाभ्यास करवा रहे है। पतजंलि से जुड़कर कमलेश सोनी ने साथ साथ आयुर्वेद का भी अनुभव है। उनके पास कोई भी जाता है तो वह जितना संभव हो सके उसकी समस्या को समझते है और कई अनुभवी चिकित्सको से मिलकर भी परामर्श लेकर हर परिवार रोग मुक्त बने यही सोच रखते है। 
  कमलेश सोनी ने बताया कि दैनिक जीवन में हमारा खान-पान, हवा, पानी सभी प्रदूषित हो चूका है| हमारा रहने का तरीका,उठने-बैठने का तरीका,सोने का तरीका, पानी पिने का तरीका सभी कार्य अनियमित हो चूका है, जिसकी वजह से हमें कई तरह से बीमारियाँ होने लगी है, इन बिमारियों से बचने के लिए योग आवश्यक है। 
  कोरोना काल मे निभाई भूमिका- कोरोना काल मे लॉक डाउन में भी कमलेश सोनी ने एक ही लक्ष्य रखा कि ज्यादा से ज्यादा लोग योग से जुड़े ओर योग है तभी हर कोई रोगी,निरोगी बन पाएगा। उन्होंने ऑनलाइन के माध्यम से भी योगा से जोड़ने का प्रयास किया है। सबसे बड़ी बात यह कि कमलेश सोनी बताते है कोरोना काल 2019 के बाद से योग प्रति लोगो का रुझान बढ़ा है।  निःशुल्क योग कक्षा मेला मैदान शिव वाटिका में सुबह 6 से 7 बजे तक सन्चालित करते है।
  छुपाने की बजाय योग से हो रहे लाभ शेयर करना चाहिए- कमलेश सोनी ने बताया कि योग को जीवन का आधार बना लिजिए योग से जब कोरोना जैसी बीमारी दूर हो सकती है वही अस्थमा,कमरदर्द,शुगर, बीपी,साइटिका जैसी बीमारी से लोगों को योग से लाभ मिला है ,योग को नियमित करने से ही फायदा मिलता है साथ ही योग को सावधानी से करना चाहिए अगर आपको कुछ तकलीफ है, तो योग करने से पूर्व योगा एक्सपर्ट से सलाह लेकर योग करे। कुछ लोगो को लाभ मिलता है तो बोलते नही है छिपाते है जिससे ओरो को पता नही चलता कि योग कितना कारगर है और योगा से मिले लाभ को शेयर करना चाहिए इससे ओरो को भी लाभ मिल सकता है।





