DHAR: आयुष मंत्रालय भारत सरकार के कोरोना ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल अंतर्गत होम्योपैथी औषधि के सेवन करने के लिए नवीन दिशा निर्देश जारी किए है। आयुष विभाग धार के द्वारा आयुष संस्था से स्वस्थ व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखने के लिए आमजन, पुलिस विभाग के जवान, स्वास्थ्य के कर्मचारी, शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, नगर परिषद के कर्मचारी, को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतू वितरण किया जा रहा है । होम्योपैथी औषधि ARS ALB 30 की खुराक पुनः ले, इसकी 3 खुराक को सुबह खाली पेट दिन में 1 बार 3 दिन तक रिपीटीशन स्वस्थ व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखने के लिए अब 21 दिन के अंतराल पर किया जाये। आयुष मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नवीन दिशा निर्देश अनुसार होम आईसोल्सन में रह रहे एसिम्पटोमैटिक रोगियों एवं कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये व्यक्ति के लिए नवीन दिशा निर्देश अनुसार ARS ALB 30 को दिन में 1 बार 7 दिन तक सेवन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिन संक्रमित व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं वे आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए आयुष ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के लिए अपने क्षेत्र की आयुष चिकित्सक, आयुष सुपरवाइजर, ए.एन. एम. आशा कार्यकर्ता, आगनबाडी कार्यकर्ता, से संपर्क करें। नियमित रूप से शरीर का तापमान, आक्सीजन लेवल की जांच कराए।
होम्योपैथिक औषधि का सेवन करते समय मुख को साफ रखे, होम्योपैथिक दवाई खाने के पहले एवं बाद में कोई भी चीज न खायें, 15 मिनिट का अंतर रखे। दवाई को बच्चों की पहुॅच से दूर रखें, दवाई मीठी होने के कारण बच्चों के द्वारा पूरी दवाई की फाइल्स खा ली जाती है। दवाई खुशबूदार चीजो से दूर रखें। दवाई को फाइल्स के ढक्कन, या चम्मच में लेकर सेवन करें। दवाई का सेवन होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह से करें, मास्क पहने। सोशल डिस्टेंस का पालन करे, हाथों को साबुन पानी, या सेनिटाइजर से साफ रखें, हाथ मिलाने की जगह, नमस्कार करने की आदत अपने दैनिक जीवन में लाये, गर्म पानी का उपयोग करे, नमक पानी के गरारे करें, नियमित रूप से योगा, व्यायाम करें, भरपेट भोजन करे, अफवाहों एवं भ्रामक प्रचार से बचे तथा पर्याप्त नींद ले।Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्...