BREAKING NEWS
latest

श्री मोहनखेड़ा में आचार्यश्री के प्रयासों से 16 ऑक्सीजन कास्ट्रेटर मशीनें प्राप्त हुई

 


राजगढ़ (धार) । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ द्वारा संचालित गुरु राजेन्द्रसूरि नेत्र चिकित्सालय को दादा गुरुदेव श्री राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के प्रयासो से कोरोना मरीजों के उपचार हेतु 18 आक्सीजन कास्ट्रेर मशीने और प्राप्त हुई है जो विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व चिकित्सालय को दी जावेगी ।

धार शहर के वरिष्ठ समाजसेवी व मानवसेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री पंकज जैन बताया है कि गुरु राजेन्द्रसूरि नेत्र चिकित्सालय में डॉ. एमएल जैन, डॉ. सुमित जैन, डॉ. दक्ष बोहरा के प्रयासों से लगभग 1 माह में 251 कोरोना मरीजों का सफलतम इलाज कर डिस्चार्ज किया गया । इनमें 60 से लेकर 78 तक के आक्सीजन लेवल वाले मरीज भी शामिल थे ।

आचार्यश्री के आशीर्वाद से यहां मरीजों को दवाई, लेब, आक्सीजन, डिजिटल एक्सरे मशीन आदि सुविधाऐं उपलब्ध करायी जा रही है साथ ही श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट द्वारा मरीजो और उनके अटेन्डरों को निःशुल्क भोजन सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ।

आचार्यश्री के निर्देश पर कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए कोरोना से ग्रसित बच्चों हेतु 10 बेड आरक्षित किये गये है ।

ट्रस्टी पकज जैन ने बताया कि श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में संचालित राजेन्द्रसूरि नेत्र चिकित्सालय में सारी सुविधाऐं उपलब्ध है । डॉ. सरफराज खान, डॉ. निलेश पडि़यार, डॉ. दक्ष बोहरा, डॉ. दिप्ति जैन, डॉ. जितेन्द्र राठोर, प्रबंधक शिरीष पटेल, सहायक प्रबंधक बरखा मेहता एवं स्टाफ बड़े ही सेवा भाव के साथ मरीजों की सेवा में तत्पर है ।

मध्यप्रदेश शासन की और से प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, जिला कलेक्टर आलोक सिंह एवं श्री मोहनखेड़ा ट्रस्ट मण्डल की ओर से वर्तमान गच्छाधिपति श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के सयुक्त प्रयासों से गुरुकृपा कोविड केयर सेन्टर का संचालन हो रहा है जिसमें आज रविवार प्रातः 8 बजे तक कुल 126 कोरोना के मरीजों को भर्ती किया गया । आज दिनांक को 21 मरीज भर्ती किये गये । जिसमें अभी तक 66 मरीजों का उपचार कर उन्हें अपने घर भेजा गया है ।

« PREV
NEXT »