BREAKING NEWS
latest
Times of Malwa Digital Services
Promote your brand with positive, impactful stories. No accusations, no crime news—only inspiring and constructive content through Google Articles.
📞 9893711820   |   📧 akshayindianews@gmail.com

निकाय कचरे से खाद व बिजली बनाने की ओर कदम बढ़ाए,पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ अधिकांश लोगों को दिलवाकर,आत्म निर्भरता की ओर कदम-दतिगांव



   करोड़ो के कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन, प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को दिए प्रशंसा पत्र,नगर परिषद बदनावर बधाई की पात्र,लक्ष्य से कही अधिक 130 प्रतिशत, स्ट्रीट वेंडर में पूरे प्रदेश की नगर परिषदों में सबसे ऊपर स्थान पर है.....

  बदनावर(धार)म,प्र.-लक्ष्य से अधिक लाभ हितग्राहियों को लाभदिलवाकर नगर परिषद बधाई की पात्र ,कोरोना काल के बाद आम आदमी का जीवन यापन कैसे सँवारा जाए यह महत्वपूर्ण था, पी एम मोदीजी का स्वपन है लोगो को आत्म निर्भर बनाना।आत्म निर्भरता जब तक धरातल पर नजर नही आएगी वह सफल नही हो सकती। इस योजना के माध्यम से लोगो को आत्म निर्भरता  बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना में शासन के लक्ष्य से कही अधिक लाभ देकर लोगो को रोजगार उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभाई है। योजना में शासन के लक्ष्य 471 से कही अधिक नगर के 600 से अधिक लोगो को लाभ देकर जिले में ही नही प्रदेश में स्थान बनाया है। 

  यह महत्वपूर्ण है किसी कार्य को शुरू किया जाए व उसे कम समय मे पूर्ण किया जाए,कुछ माह पूर्व नगर परिषद ने लगभग 3 करोड़ के कार्यो के भूमिपूजन व अन्य आयोजन रखे थे जिनमें से अधिकांश कार्य पूर्ण होगये व कुछ अंतिम चरण में है वही कुछ नए कार्यो का भूमिपूजन भी किया,योजनाओं का लाभ लोगो को मिलने के साथ वह सार्थक होता दिखाई दे रहा है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुचाँना यही हमारा उद्देश्य ,निकाय स्वच्छता के साथ कचरे से खाद व बिजली बनाने व अन्य जगह लेकर अच्छे काम्प्लेक्स व दुकानें बनाकर आय के साथ आत्म निर्भरता की ओर कदम बढ़ाए।

उक्त विचार ओधोगिक नीति,निवेश व प्रोत्साहन विभाग मंत्री श्री राजवर्धनसिह दत्तिगाव ने नगर परिषद बदनावर के द्वारा शनिवार को आयोजित नगर के विभिन्न कार्यो के लोकार्पण, भूमिपूजन व प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को राशि अन्तरण कार्यक्रम में अपने उधबोधन में कहे।
उन्होंने आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को प्रसंसा पत्र भी प्रदान किये। मंत्री राजवर्धनसिह दत्तिगाव ने कहा की प्रधानमंत्री आवास में नगर परिषद ने  निकाय क्षेत्र के कुल 1669 लोगो मे से   1168  को अभी तक लाभ दे चुके जबकि शेष की नवीन कार्य योजना बनकर  जा चुकी है।
   मंत्री दत्तिगाव ने नगर परिषद के लगभग डेढ़ करोड़ के कार्यो का लोकार्पण किया व करीब 75 लाख के नवीन कार्यो का भूमिपूजन किया। निकाय के कई कार्य भी निर्माणाधीन होकर अंतिम चरण में ।
   इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्री राजवर्धनसिह दत्तिगाव व अन्य अतिथियों के द्वारा सरस्वती पूजन किया व कन्या पूजन कर  आयोजन की शुरुआत की। मुख्य अतिथि श्री राजवर्धनसिह दत्तिगाव,अतिथि श्री खेमराज पाटीदार पूर्व विधायक,राजेश अग्रवाल पूर्वसंचालक मंडी बोर्ड भोपाल,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रमेशचंद्र यादव,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रकाश सराफ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कुशल यादव,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशा राजेन्द्र सराफ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रेमचंद परमार,पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल देवदा भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुषमा पाठक,बदनावर नगर मंडल अध्यक्ष अक्षय शर्मा,पूर्व उपाध्यक्ष रियाज मोहम्मद खान,पूर्व उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा,पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह पंवार,मनोज सोमानी,अशोक सोनी ,दिनेश गिरवाल,पवन डोड,का स्वागत प्रशासक,मुख्य नगर पालिका अधिकारी व निकाय के कर्मचारियों के द्वारा किया गया। 
  स्वागत भाषण मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा भण्डारी के द्वारा दिया गया।
« PREV
NEXT »