BREAKING NEWS
latest



 

Anushka Sharma ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बेटी वामिका की पहली तस्वीर की शेयर....



 मनोरंजन: (करिश्मा राठौर,मुंबई): विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी प्यारी सी बेटी की पहली झलक के साथ ही उसके नाम का ऐलान कर दिया है. लोगों को विराट-अनुष्का की बेबी गर्ल का नाम काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर बेबी गर्ल का नाम भी ट्रेंड कर रहा है. अनुष्का और विराट की बेबी का नाम वामिका (Vamika) है. अब वामिका का क्या मतलब है और ये नाम कितना खास है, ये हम आपको बताएंगे. कुछ ही मिनट में बेबी गर्ल के साथ विराट-अनुष्का (Virat Kohli-Anushka Sharma) की फोटो को 6 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया. फोटो पर फैंस की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. फैंस बेबी गर्ल को खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं

 विराट-अनुष्का (Virat-Anushka) की बेबी का नाम 'वामिका' है, यानी देवी दुर्गा. वामिका (Vamika), मां दुर्गा के रूप को कहा जाता है. दरअसल, ये खास तौर पर भगवान शिव की साथी यानी जीवनसंगिनी के लिए प्रयोग होता है. कहा जाता है कि जो भगवान शिव के बाईं ओर खड़ी होती हैं वो वामिका हैं. हिंदू धर्म में बाईं ओर जीवनसंगिनी खड़ी होती हैं.

« PREV
NEXT »