राजगढ़(धार)। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रहण के अंतर्गत नगर के मेंन चौपाटी (भगवा चौक) पर निवास कर रहे बोहरा समाज के मोहम्मद हुसैन बाबू भाई बोहरा ने राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण के लिए 5100 रु समपर्ण निधि प्रदान की ।
इसके पूर्व मोहम्मद हुसैन बाबू भाई बोहरा ने श्री गुरु गोविंद सिंह बस्ती की सग्रहन टोली को पुष्पमाला पहनाई ओर मिठाई खिलाकर स्वागत किया।रामभक्त टोली ने बाबूभाई बोहरा का माला पहनाकर स्वागत किया व मिठाई खिलाई।
श्री बोहरा ने नगर में सौहार्द व सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की।
संग्रहण टोली के भरत व्यास,विजय व्यास,नीलेश सोनी,नीलेश शर्मा,हेमंत वागरेचा,अंतिम ठाकुर,दीपक पटेल,अक्षय भंडारी ओर महेश मकवाना उपस्थित रहे।