राजगढ़ (धार) म.प्र.। श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ की अध्यक्षीय मंत्रणा समिति के सदस्य श्री चिमनलाल रतनलालजी जैन का आकस्मिक निधन होने से राजगढ़ जैन श्रीसंघ एवं इन्दौर सप्तनगरीय जैन श्रीसंघ में शोक की लहर छा गयी । श्री चिमनलाल जैन मंत्रणा समिति सदस्य होने के साथ-साथ तीर्थ के विभिन्न कार्य क्षेत्रों में अपना भरपूर योगदान देते थे साथ ही श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ जब भी कभी बड़ा आयोजन होता था तो आप की उपस्थिति हमेशा रहती थी । आपके निधन से तीर्थ को काफी क्षति हुई है । आपके निधन के समाचार मिलते ही श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी (ट्रस्ट) की और से वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. ने भी गहरा दुख व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना प्रदान कर शोक संदेश पत्र तीर्थ के ट्रस्टी मांगीलाल पावेचा, कमल लुणिया व जयंतिलाल कंकुचोपड़ा, महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता के साथ भेजा । आपके दाह संस्कार में तीर्थ की और से ट्रस्टी संजय सराफ, आनन्दीलाल अम्बोर व पेढ़ी से स्टाफगणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।