BREAKING NEWS
latest

शहीद महाराजा बख्तावरसिंहजी की शहादत पर अनूठा आयोजन अमझेरा में

 


राजगढ़(धार)। अमझेरा के महाराजा बख्तावरसिंहजी के बलिदान दिवस 10फरवरी को अमझेरा में अनूठा आयोजन किया जा रहा है।

  राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महाराजा के बलिदान दिवस पर अमझेरा राजवंश के वंशज उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव को रक्त से तोल कर महाराजा बख्तावरसिंहजी की शहादत को नमन किया जाएगा।

दत्तीगांव मित्र मंडल सरदारपुर तहसील के कार्यकर्ताओं द्वारा मानव सेवा के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए रक्तदान किया जाएगा। पूरी तहसील से कार्यकर्ता और आमजन रक्तदान करके महाराजा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

  इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। पूरे क्षेत्र में सेक्टर बनाकर जवाबदारी दी गई है। रक्तदाता को अमझेरा ले जाने और पुनः उनके निवास छोड़ने की व्यस्था भी की जा रही है।


उक्त आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।और आमजन इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहते है।


  रक्तदाता द्वारा दिए गए रक्त को ब्लड बैंक धार में  रखा जाएगा।आपातकाल परिस्थति व अन्य मरीजो को आवश्यकता होने पर रक्त सुगमता से उपलब्ध हो सकेगा।इस अनूठे आयोजन की जगह जगह चर्चा है।

  अपने मंत्री दत्तीगाँवजी का गृह क्षेत्र होने व अमझेरा राजवंश के होने से आमजन का भावनात्मक लगाव है।

रक्तदाताओं का सम्मान उद्योग मंत्री के द्वारा  किया जाएगा।

« PREV
NEXT »