BREAKING NEWS
latest



 

जन्माष्टमी पर मोरगाॅव में खाटुश्याम की भजन संध्या का आयोजन हुआ

 SARDARPUR(DHAR) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर मोरगाॅव में सरदार पटेल युवा संगठन द्वारा कोरोना संक्रमण के नियमो का पालन करते हुए खाटु श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे प्रसिद्व भजन गायिका राधिका माहेश्वरी भोपाल, गौरी गोयल इन्दौर, वर्षा कुमावत जोेलाना, सुरज मारू भानग-सजय़ ने अपने सुमधुर भजनो की प्रस्तुति दी, जिस पर खाटु श्याम के भक्त -हजयुम उठे एवं भक्तो द्वारा बाबा का भव्य दरबार सजाया गया, छप्पन भोग लगाया गया एवं रा़त्री 12 बजे मटकी फोड़ कर महाप्रसादी वितरित की गयी। 

  इस अवसर पर धीरज पाटीदार, कृष्णा पाटीदार,हरिओम पाटीदार,प्रेमनारायण पाटीदार,विशाल पाटीदार,राहुल पाटीदार, गौतम पाटीदार, पवन पाटीदार,पुष्पेन्द्र पाटीदार, ललीत पाटीदार,प्रितम पाटीदार, योगेश पाटीदार,वैभव पाटीदार,आशीष पाटीदार,रविन्द्र डोलीया, संजय डोलीया,शेलेन्द्र सुनारीया,जीवन सुनारीया,दुर्गेश पाटीदार,गणेश पाटीदार आदि श्याम भक्त एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

« PREV
NEXT »