राजगढ़(धार)। अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम के दिव्य मन्दिर के भूमिपूजन समारोह में राजगढ़ के अति प्राचीन पांच धाम एक मुकाम माताजी मन्दिर पर स्थित लगभग 300 वर्ष प्राचीन बावड़ी के जल को कलश में भरकर अयोध्या श्री राम जन्मभूमि पर रवाना होगा।
इसको लेकर परम् पूज्य श्री पुरुषोत्तम भारद्वाज ने कलश में जल भरकर यह अयोध्या श्री राम जन्मभूमि के लिए रवाना किया जा रहा है । उनके साथ अनेक लोग उपस्थित रहे। राजगढ़ से आज शाम रविवार को इंदौर कलश को हेमंत भारद्वाज द्वारा विद्वान को भेंट किया जाएगा।
यह राजगढ़ नगर ही नहीं वरन पुरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। माताजी मंदिर के ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज ने बताया कि वृंदावन के आचार्य श्री पुण्डरीक गोस्वामीजी महाराज को 5 अगस्त को अयोध्या में होने
वाले श्री राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन हेतु आमंत्रित किया गया हैं। जिनके साथ नगर के माताजी मंदिर स्थित
अति प्राचीन बावड़ी का जल भूमि पूजन हेतु भेजा जा रहा हैं।
आज प्रातः उनके शिष्य मुकुंद मूंदड़ा के हाथों बावड़ी का जल नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थित में भेजा जा रहा
हैं। बावड़ी का जल श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के ऐतिहासिक क्षण के लिए जाना नगर सहित पूरे क्षेत्र के लिए
गर्व की बात है।