राजगढ़ (धार) म.प्र. । पर्युषण महापर्व के पांचवें दिन दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., मुनिमण्डल व साध्वी मण्डल की पावनतम निश्रा में पर्युषण महापर्व के पांचवें दिन कल्पसूत्र वाचन के अन्तर्गत भगवान महावीर स्वामी का जन्म प्रसंग वाचन हुआ । जिसमें माता त्रिशला रानी द्वारा देखें गयें 14 स्वप्नों सहित पालना झुलाने व पालना ले जाने का चढ़ावा सम्पन्न हुआ । मुनीम जी बनने का लाभ- श्री मेघराज जैन, प्रथम स्वप्न गजवर- श्री सुखराज कबदी, द्वितीय वृषभ- श्री मोहनलाल जैन, तृतीय सिंह - श्री मेघराज जैन, चतुर्थ लक्ष्मीजी- श्री रणजीत जी शाह, पांचवां पुष्पमाला- श्री रेखादेवी चोपड़ा, छठा चन्द्रमां- श्री हुक्मीचंद वागरेचा, सातवां सूर्य- श्री बाबुलाल डोडियागांधी, आठवां ध्वजा- श्री प्रकाश अदाणी, नौवां कलश- श्री जयंतिलाल कंकुचोपड़ा, दसवां पद्म सरोवर- श्री राणमल धुम्बडिया, ग्यारवां शीर समुद्र- श्री विनोद शाह जी, बारहवां देवविमान- श्री राजेन्द्रकुमार शाह, तेरहवां रत्नराशी- श्री संगीता तांतेड़, चैदहवां निर्धुमअग्नि- श्री विनेश जैन व पालना झुलाने का लाभ श्री मिठालाल वेदमुथा परिवार द्वारा लिया गया । पालना श्री संदीपकुमार दिपेशकुमार लिमड़ीवालें गाजते बाजते मंदिरजी में ले गये । तत्पश्चात् भगवान महावीरस्वामी व तीर्थाधिपति आदिनाथ प्रभु एवं दादा गुरुदेव की आरती उतारी गयी । कोरोना संक्रमण को देखते हुये शासन द्वारा निधारित गाईड लाईन का पालन करते हुये पर्युषण महापर्व की आराधना की जा रही है । शासन के नियमों के अनुरुप भगवान महावीर स्वामी के जन्म प्रसंग के वाचन का प्रसारण भी आनलाईन किया गया प्रभु की माता द्वारा देखे गये 14 दिव्य स्वप्न के चढ़ावें व उनका दर्शन भी आनलाईन करवाया गया ।
श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में पर्युषण महापर्व के पांचवें दिन भगवान का जन्म प्रसंग वाचन हुआ
Times Of Malwa
-
राजगढ़ (धार) म.प्र. । पर्युषण महापर्व के पांचवें दिन दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., मुनिमण्डल व साध्वी मण्डल की पावनतम निश्रा में पर्युषण महापर्व के पांचवें दिन कल्पसूत्र वाचन के अन्तर्गत भगवान महावीर स्वामी का जन्म प्रसंग वाचन हुआ । जिसमें माता त्रिशला रानी द्वारा देखें गयें 14 स्वप्नों सहित पालना झुलाने व पालना ले जाने का चढ़ावा सम्पन्न हुआ । मुनीम जी बनने का लाभ- श्री मेघराज जैन, प्रथम स्वप्न गजवर- श्री सुखराज कबदी, द्वितीय वृषभ- श्री मोहनलाल जैन, तृतीय सिंह - श्री मेघराज जैन, चतुर्थ लक्ष्मीजी- श्री रणजीत जी शाह, पांचवां पुष्पमाला- श्री रेखादेवी चोपड़ा, छठा चन्द्रमां- श्री हुक्मीचंद वागरेचा, सातवां सूर्य- श्री बाबुलाल डोडियागांधी, आठवां ध्वजा- श्री प्रकाश अदाणी, नौवां कलश- श्री जयंतिलाल कंकुचोपड़ा, दसवां पद्म सरोवर- श्री राणमल धुम्बडिया, ग्यारवां शीर समुद्र- श्री विनोद शाह जी, बारहवां देवविमान- श्री राजेन्द्रकुमार शाह, तेरहवां रत्नराशी- श्री संगीता तांतेड़, चैदहवां निर्धुमअग्नि- श्री विनेश जैन व पालना झुलाने का लाभ श्री मिठालाल वेदमुथा परिवार द्वारा लिया गया । पालना श्री संदीपकुमार दिपेशकुमार लिमड़ीवालें गाजते बाजते मंदिरजी में ले गये । तत्पश्चात् भगवान महावीरस्वामी व तीर्थाधिपति आदिनाथ प्रभु एवं दादा गुरुदेव की आरती उतारी गयी । कोरोना संक्रमण को देखते हुये शासन द्वारा निधारित गाईड लाईन का पालन करते हुये पर्युषण महापर्व की आराधना की जा रही है । शासन के नियमों के अनुरुप भगवान महावीर स्वामी के जन्म प्रसंग के वाचन का प्रसारण भी आनलाईन किया गया प्रभु की माता द्वारा देखे गये 14 दिव्य स्वप्न के चढ़ावें व उनका दर्शन भी आनलाईन करवाया गया ।
Most Reading
-
भगवान शिव हर तरह की इच्छाओं की पूर्ति करने वाला मंशा महादेव व्रत कल यानि 1 अगस्त सोमवार से आरंभ हो रहा है। राजगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में ...
-
राजगढ(धार) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 07 जनवरी 2022 से 11 जनवरी 2022 तक 5 दिवसीय गुरूसप्तमी महामहोत्सव का आयोजन श्री मोहनखेडा महातीर्थ पर...
-
यदि आपने कुछ करने की हिम्मत है तो इस फील्ड में आप कुछ भी कर सकते हो बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिय...
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्ड...
-
Digital Marketing: बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा। फिर मंजिल तक पहुंचने के लिए दुनिया की कोई भी ताकत आपको नहीं रोक सकती। डिजिटल मार्...