BREAKING NEWS
latest



 

आबकारी विभाग ने 2 लाख 15 हजार रुपए की महुआ लहान पकडी,दर्ज किया 34 (2) का प्रकरण....


DHAR NEWS:  कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में धार जिले के वृत्त धार में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वृत्त धार एंव सागौर की टीम द्वारा  संयुक्त कार्यवाही  करते हुए  सुरजपुरा तालाब पाल , पर दबिश देकर लगभग 4100 किग्रा. महुआ लहान सैंपल लेकर नष्ट किया गया तथा कुल  90 लीटर हाँथ भठ्ठी शराब  जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के अंतर्गत  04 एंवए34 (2)  का 01  प्रकरण इस प्रकार कुल 05 प्रकरण  कायम किये गए। संयुक्त सामग्री का  अनुमानित मूल्य लगभग 2 लाख 15 हजार रुपए  है।

     उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी  दिलीप कनासे, उप निरीक्षक मनोज कुमार अग्रवाल, रोहित मुकाती वृत्त धार एंव वृत सागौर के स्टाफ द्वारा की गई ।
« PREV
NEXT »