राजगढ़(धार)। कोरोना काल मे सकल पंच गवली समाज ने भुजरिया पर्व शासन की गाइड लाइन को ध्यान में रखकर मनाया गया । सकल पंच गवली समाजजनों ने दोपहर में गवली मोहल्ले से मेन चौपाटी होकर श्री राधे कृष्ण मंदिर पर महाआरती व महा प्रसादी के पश्चात समापन किया गया। भुजरिया पर्व में ज्वारे लेकर समाजजनों ने ट्राली व रथ पर रखकर चले । जिसमे समाजजनों ने मास्क व सोशल डिस्टसिंग का पालन किया।
मन्दिर से समाज जनों ने माही तट पर भुजरिया ज्वारे विसर्जन किया व भगवान से जिस प्रकार देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है इससे मुक्त किया जाए व देश मे सुख शांति बनी रहे इसकी कामना की । सभी समाजजनों ने एक दूसरे को भुजरिया पर्व की बधाइयां दी ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें