BREAKING NEWS
latest

विधायक प्रताप ग्रेवाल ने आम जनता को संदेश देने के लिए कोरोना की 02 बार करवाई जांच,विधायक ग्रेवाल सहित उनके स्टॉफ की दुसरी बार कोरोना जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई....





  सरदारपुर(धार)। सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल के भतीजे एवं कार्यालय कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट विगत दिनो पॉजीटिव आने के बाद विधायक प्रताप ग्रेवाल दिनांक 18 जुलाई शनिवार को स्वयं धार जिला भोज अस्पताल के कोरोना जांच सेंटर पर जांच के लिये उपस्थित हुए। जहा पर कोरोना वायरस के चिकित्सक दल द्वारा दुसरी बार उनकी एवं उनके स्टॉफ की सेम्पलिंग ली गई थी। लेकिन रविवार की सुबह सोशल मीडिया पर विधायक ग्रेवाल के कोरोना पॉजीटिव होने की अफवाह स्वरूप खबरे वायरल हो जाने से सरदारपुर तहसील सहित जिले भर मे समर्थको एवं चाहने वालो मे चिंता का माहौल व्याप्त हो गया था। दोपहर मे विधायक एवं स्टॉफ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आते ही सरदारपुर निवास, सरदारपुर बस स्टैण्ड, राजोद, बरमण्डल, रिंगनोद, अमझेरा, दसई आदि स्थानो पर समर्थको द्वारा पटाखे फोडकर, मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की गई एवं सरदारपुर के शंकर-हनुमान मंदिर मे नागरिको द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। कोरोना सेम्पलिंग की जांच के दौरान विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा जिला अस्पताल मे अपनी खुद की जान जोखिम मे डालकर कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियो, कर्मचारियो की तारीफ करते हुए हौंसले, हिम्मत एवं जनसेवा की भावना को सैल्यूट किया। साथ ही आम जनता को संदेश दिया कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है अपने नजदीकी परिवार, रिश्तेदार या मौहल्ले मे कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पॉजीटिव निकलता है तो स्वयं आगे आकर नजदीकी कोरोना जांच सेंटर पर पहुॅचकर अपनी जांच करवाना चाहिये ताकि हम दुसरो को संक्रमित होने से बचा सके और कोरोना की इस बढती चैन को रोक सके। ज्ञात हो कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुन्दसिंह गौतम के 08 जुलाई को कोरोना से संक्रमित होने पर विधायक ग्रेवाल द्वारा भी स्वयं आगे आकर दिनांक 09 जुलाई को कोरोना की जांच करवाई थी और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।



« PREV
NEXT »