धार- प्रदेश अध्यक्ष कमलेश शर्मा तथा कार्यकारिणी कि अनुशंसा पर राहुल व्यास को अशासकीय शिक्षक संघ धार का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया ।
व्यास ने बताया कि अशासकीय शिक्षक संघ जिले के सभी अशासकीय शिक्षकों की मदद हेतु कार्य करेगा । जिलाध्यक्ष द्वारा उपाध्यक्ष अंकित जैन, बुरहान हाशमी जिला संयोजक अक्षय राठौड़ सचिव विवेक बैरागी सहसचिव गौरव यादव, कमलेश राठौड़ सहसंयोजक शांतिलाल पटेल ,प्रवक्ता एम. टी. खान तथा सदस्य रविन्द्र पटेल, राहुल दया मनोनीत किए गए ।
उपाध्यक्ष अंकित जैन ने बताया कि संघ जल्द ही जिले के समस्त अशासकीय शिक्षकों का एकत्रीकरण कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगा ।