BREAKING NEWS
latest

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी जी का 64 वां जन्मोत्सव एवं 41 वां संयम दिवस सामाजिक दूरियों के साथ मनाया,जन्मोत्सव के अवसर पर चातुर्मास की हुई घोषणा....



 राजगढ़ (धार) । दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का 64 वां जन्मोत्सव एवं 41 वां संयम दिवस कोराना वायसर के चलते सामाजिक दूरियों के साथ मनाया गया । इस अवसर पर आचार्यश्री मुनिमण्डल एवं साध्वीवृंदों के चातुर्मास हेतु अलग-अलग नगरों से विनतीयां की गई । चातुर्मास उद्घोषणा से पूर्व आचार्यश्री द्वारा महामांगलिक का श्रवण करवाया गया । जिसका सीधा प्रसारण फेसबुक, युट्यूब व डिजीयाना चैनल पर किया गया ।
आचार्यश्री ने धर्मसभा को अपने संदेश मंे कहा कि वैसे तो सभी साधु-साध्वी भगवन्त 8 माह तक अपने-अपने क्षेत्रों में विचरण करते है पर कोरोना वायरस के चलते हमें साधु-साध्वी की सुरक्षा का ध्यान रखना था इस वजह से हम ने श्री मोहनखेड़ा तीर्थ से पत्र जारी करके सभी साधु-साध्वी भगवन्तों को जहा है वही रहने का आदेश दिया था । चातुर्मास में धर्म की आराधना भी होना है और बड़े-बड़े महानगरों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है पर विशेष रुप से सभी तीर्थ के आस पास ग्रीन जोन ही रहा ।
आचार्यश्री, मुनि मण्डल व साध्वी मण्डल के इस वर्ष के चातुर्मास हेतु श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के ट्रस्ट मण्डल की ओर से महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने चातुर्मास हेतु विनती की । उसी कड़ी में विद्याधाम सरोड़ पालीताणा, राजेन्द्र भवन पालीताणा, रतलाम, बांसवाड़ा, जावरा, चोपाटी जावरा, नीमच, मन्दसौर, उदयपूर, इन्दौर, झाबुआ, शंखेश्वरपुरम् बदनावर आदि स्थानों से चातुर्मास हेतु विनती की गई ।
यह हुई घोषणा-
आचार्यश्री ने कहा कि वरिष्ठ मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा. एवं मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा. का चातुर्मास सेलम तमिलनाडु, मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी एवं मुनिराज श्री वैराग्ययशविजयजी म.सा. का चातुर्मास राजेन्द्र धाम नाकोड़ा, मुनिराज श्री निलेशचन्द्रविजयजी म.सा. व मुनिराज श्री प्रीतियशविजयजी म.सा. का चातुर्मास अम्बरनाथ महाराष्ट्र में होगा । वरिष्ठ सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास कोठारी कीर्तिस्तम्भ भीनमाल, साध्वी रत्नरेखाश्री म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास कुम्भकोणम् तमिलनाडु, साध्वी श्री दर्शनरेखाश्री जी म.सा. का चातुर्मास जोधपुर राजस्थान व साध्वी श्री हर्षवर्धनाश्री जी म.सा. का चातुर्मास विठ्ठलवाडी आकुर्डी पुना में होगा । साध्वी श्री रत्नत्रयाश्री जी म.सा. आदि ठाणा चातुर्मास बेंगलोर व वरिष्ठ साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा. व साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी म.सा. आदि ठाणा 12 का चातुर्मास श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर होगा । इसी के साथ मेरा मुनिमण्डल के साथ वर्ष 2020 का चातुर्मास श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर होगा ।
पिछले कई वर्षो से आचार्यश्री के मन यह भावना चल रही थी की श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर वृद्धजनों के लिये एक वृद्धाश्रम का निर्माण हो । उसी भावनानुसार आचार्यश्री के 64 वें जन्मोत्सव के अवसर पर परम गुरुभक्त शेलेष अम्बोर के विशेष सहयोग से इन्दौर शहर के श्रीमती मनोरमा देवी कैसरीमलजी सुनिलकुमार जी वोहरा परिवार इन्दौर द्वारा (जीवन संध्या) वृद्धाश्रम के निर्माण में सहयोग राशी के रुप में रुपये 64 लाख का चैक ट्रस्ट को भेट किया गया । 
जन्मोत्सव व चातुर्मास उद्घोषणा कार्यक्रम में ट्रस्ट के महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी- बाबुलाल खिमेसरा, मांगीलाल पावेचा, मेघराज जैन, संजय सराफ, आनन्दीलाल अम्बोर एवं राजगढ़ श्रीसंघ से श्रीसंघ अध्यक्ष मणीलाल खजांची, सेवन्तीलाल मोदी, मनोहरलाल कांग्रेसा, संतोष चत्तर, कांतिलाल सराफ, राजेन्द्र खजांची, कैलाश सेठ पीपली वाले, सुरेन्द्र जैन भोपावर ट्रस्ट सचिव, जावद विधायक ओम सकलेचा, क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, नीमच से शोकिन जैन, आनन्द परमार, प्रकाश सेजलमणी, शेलेष अम्बोर, अशोक जैन मुम्बई, धार से प्रकाश छाजेड़, दीपक बाफना, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता व स्टाफ सहित बड़ी संख्या में समाजजनों ने अपनी उपस्थिति दी । इस अवसर पर ट्रस्टमण्डल की और से सभी ट्रस्टीयों ने आचार्यश्री को कामली ओढ़ाई व मुम्बई के गुरुभक्त राज गुरु गारमेंटस् के श्री विपुल एवं विकास जैन ने आचार्यश्री के कपड़ों पर केसर के छीटे किये । कार्यक्रम में संगीतमय प्रस्तुति देवेश जैन एवं हेमन्त वेदमुथा मक्सी द्वारा दी गई ।

« PREV
NEXT »