SARDARPUR(DHAR): मंगलवार को विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा होलातलाई-गुमानपुरा डामरीकरण मार्ग का भुमिपुजन किया गया, उक्त 03 कि.मी. डामरीकरण मार्ग की लागत 03 करोड 74 लाख रूपये है। डामरीकरण मार्ग का भूमिपुजन एवं कार्य प्रारंभ हो जाने से ग्रामीणो को आवागमन मे सुविधा मिलेगी जिससे ग्रामीणो मे खुशी की लहर है। इस मार्ग के निर्माण के लिए विधायक ग्रेवाल मध्यप्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही स्वीकृति के लिए प्रयासरत थे।
भूमिपुजन कार्यक्रम मे पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेशचन्द्र शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, सरपंच सरमेश वसुनिया, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आलोक मण्डलोई, नरसिंह हामड, कालु गणावा, नन्दाजी वकील, रतनलाल पडियार, जुवानसिंह वसुनिया, दिनेश चौधरी, भीमालाल चौधरी, ओम राठौड, पीडु मोहनिया, लोकेन्द्रसिंह दरबार, त्रिलोकसिंह पडियार, दीपक हामड, मोहन कटारा, रामा भुरिया सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।