BREAKING NEWS
latest

कोरोना नियंत्रण के प्रयासों और व्यवस्थाओं को निरंतर बढ़ाया जाए



प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 68 प्रतिशत,मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा की समीक्षा

MP NEWS: मुख्यमंत्री  चौहान ने प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा कार्यों में रोजगार देने और श्रम सिद्धि अभियान के संचालन की जानकारी भी प्राप्त की। अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि गत वर्ष 12 लाख 39 हजार श्रमिकों के मुकाबले इस वर्ष 25 लाख 30 हजार 521 श्रमिक मनरेगा से रोजगार प्राप्त कर रहे हैं, जिन्हें कुल मजदूरी का 95 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। 
  प्रमुख सचिव कृषि अजीत केसरी ने बताया कि चने और सरसों की खरीदी पूर्ण हो गई है। तेवड़ा युक्त चना अभी खरीदा जा रहा है और किसानों के हित में इसकी खरीदी तिथि बढ़ाये जाने से आवक हो रही है। प्रदेश में 4 लाख 70 हजार मीट्रिक टन चने की खरीदी हो गई है। करीब 8 लाख मीट्रिक टन के लिये बारदाने की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में नाफेड का आपूर्ति में सहयोग मिल रहा है। मुख्यमंत्री  चौहान ने प्रमुख सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्त संरक्षण  शिव शेखर शुक्ला से राज्य में गेहूँ उपार्जन कार्य की अद्यतन जानकारी भी प्राप्त की। प्रदेश को देश में गेहूँ उपार्जन में पहले स्थान पर लाने के लिये समस्त अमले को बधाई भी दी।
« PREV
NEXT »