Indore: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने आज जारी अपने बयान में कहा कि कोरोना संकट से निपटने के बड़े-बड़े दावे कर रही प्रदेश सरकार, इस महामारी से निपटने में पूरी तरह से अक्षम नजर आ रही है और उसका प्रशासन पूरी तरह से पंगु नजर आ रहा है, इसी कारण मुनाफाखोरों और निजी चिकित्सालयों के प्रबंधन पर सरकार का कोई डर और अंकुश नजर नहीं आ रहा है। इंदौर के गोकुलदास अस्पताल में दिखाई जा रही निष्ठुरता, निर्ममता, अमानवीयता और लापरवाही यह दर्शाने के लिए पर्याप्त है कि प्रदेश के अन्य निजी चिकित्सालयों की स्थिति आखिर क्या है?
आज जारी अपने वक्तव्य में उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए गौतम ने कहा कि गोकुलदास अस्पताल में मरीजों के परिजन यह आरोप लगा रहे हैं कि अस्पताल को सैनेटाइज करने के लिए अस्पताल को जल्द खाली कराने के उद्देश्य से उन मरीजों के इलाज में भी गंभीर लापरवाही बरती गई, जो अपेक्षाकृत अच्छी हालत में थे, लिहाजा उनकी मृत्यु हो गई। मरीजों के परिजनों के द्वारा लगाए गए इन गंभीर आरोपों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार को मामले की गंभीरता की जांच करने के साथ की दोषी डाॅक्टरों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करना चाहिए और यदि अस्पताल प्रबंधन भी इसमें दोषी पाया जाता है तो अस्पताल के विरुद्ध भी अविलंब प्रतिबंधात्मक कार्यवाही होना चाहिए।