BREAKING NEWS
latest



 

नया बस स्टैंड पर रंगोली बनाकर कर राजगढ़ वासियों को सन्देश लॉक डाउन का पालन करे.......




  राजगढ़(धार): एन एस एस  नेहरू युवा केन्द्र की सदस्यों ने लॉक डाउन राजगढ़ पर जागरूकता के लिए रंगोली बनाई। जिसमे भारत का नक्शा बनाया और राजगढ़ लॉक डाउन कर सन्देश दिया। अलका डामोर,किरण भूरिया,टीना गुंडिया ओट करण गुंडिया ने रंगोली बनाई। साथ मे रंगोली बनाने मे प्रतीक्षा,रीति,कृति माहेश्वरी ने भी सदस्यों का सहयोग किया
इस माध्यम अपील की गई कि राजगढ़ वासी अपने घरों में ही रहे। और लॉक डाउन का पालन करे।
« PREV
NEXT »