राजगढ़(धार)। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को देखते हुए देश में किए लाॅकडाउन के बीच जैन समाजजनों ने महावीर जयंती मनाई गई। समाजजनों ने घरो मेें रहकर ही महावीर जयंती को उत्साहपूर्वक मनाते दिखें। वही हाथीवाला महावीर जी मन्दिर कुछ समय के लिए खुला दिखा जहा पर आर्कषक अंगरचना बनाई गई लाॅकडाउन का पालन करते हुए जैन समाज ने सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शन लाभ करवाया गया।
जैन समाजजनों ने इस अवसर पर घरो के बाहर दीपक प्रज्वलित किए। साथ कई घरों के बाहर रांगोली बनाई गई। वही घरो में ही परिवार जन सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए रात्रि में भक्ति गीत मे नजर आ रहे थे।
No comments
Post a comment