BREAKING NEWS
latest

धार: राजगढ़ में लॉकडाउन में बच्चे बना रहे कॉमेडी व संदेशात्मक वाले वीडियो


  देश मे जहा कोरोना के चलते लॉक डाउन चल रहा है ओर स्कूल भी बन्द है तब ऐसे में सभी घरों में कैद है ओर खासकर उन बच्चो की बात जो न तो बाहर खेलने जा सकते है तो छोटे बच्चे अपना टाइम पास अलग अंदाज में करते दिखाई दे रहे है।

देखे यह वीडियो-



  मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर के राजगढ़ में बच्चो के परिजन अपने बच्चो को कॉमेडी तो सन्देश देने वाले कार्य से जोड़ रहे है और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे है।

  कोरोना की इस जंग में हर कोई अपना योगदान देने को तत्पर है,बड़े तो ठीक बच्चे नागरिकों को प्रेरणा देने के लिए कई प्रकार के कार्य कर उन्हें वीडियो बनाकर सोश्यल मीडिया पर डाल रहे है ।
ऐसा ही राजगढ़ नगर के छोटे छोटे बच्चो ने कोरोना को लेकर वीडियो बनाकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया।
 नगर की नन्ही बालिका जहाँ एक सफाई कर्मी बनकर आम लोगो को जागरूक कर रही है । वही दूसरे वीडियो में कोई मोदी बनकर कोरोना को भगाने की बात कर रहा है।
 नगर के अलग अलग स्कूल के बच्चो ने अलग अलग अंदाज व वेशभूषा में बच्चो ने वीडियो बनाकर समाज मे एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया है जिसे लोगो के द्वारा सराहा जा रहा है।




« PREV
NEXT »