राजगढ़(धार) | बेबीबाई हिम्मतलाल सोनी की स्मृति में पुत्र कमलेश सोनी एवं नीलेश सोनी ने 37 हजार रु. सहयोग राशि देने की घोषणा की।
इसमें नागरिकों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन के पैकेट वितरण कर रही राजगढ़ नगर सेवा समिति को 11 हजार रु., मूक पशुओं को प्रतिदिन भोजन करवा रही संस्था श्री शनि शीतला माता समिति को 11 हजार रु., निःशुल्क किराना वितरण कर रहे याराना ग्रुप को 5 हजार, पुलिस कर्मचारी,अधिकारी व भटक रहे लावारिस व्यक्ति को निःशुल्क भोजन पैकेट वितरण कर रही राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद को 5 हजार एवं शासकीय हॉस्पिटल राजगढ़ में चिकित्सा व अन्य सुविधा के लिए कार्यरत समिति को 5 हजार रु. सहयोग राशि देने की घोषणा की।