राजगढ़(धार)। 21 दिन का लाॅकडाउन के ऐलान के बाद जरुरमंद परिवारों के रोजमर्रा की समस्या बढ़ती देखी जा सकती है जिसकेे बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चैहान की अपील कंे बाद नगर की सामाजिक संस्थाओ ने सहयोग करना शुरु कर दिया है। ऐसे में राजगढ़ नगर सेवा समिति जरुरमन्दो के घरो पर भोजन के पैकेट दिए जा रहे है साथ ही मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी किया जा रहा है।
संस्था लगभग 500 भोजन के पैकेट बनाकर निचली बस्तियों टोलियों में जरुरमंद परिवारों को बांटे जा रहे है। साथ ही सभी से निवदेन कर रहे है कि अगर कोई जरुरमंद परिवार है तो नाम लिखवाते ताकि हम उन तक भी भोजन के पैकेट,मास्क व सेनटाइजर पहॅुचा सके।
राजगढ़ नगर सेवा समिति के मनीष जैन ने बताया हमारे लोगो द्वारा जरुरमन्द परिवार को हमारे लोगो द्वारा भोजन सामग्री भेजने की जिम्मेदारी है साथ हि हम कोरोना वायरस से बचने के लिए समझाईश देने का कार्य भी कर रहे है।