BREAKING NEWS
latest

MP: मध्यप्रदेश विधानसभा में कल किसका होगा "फ्लोर टेस्ट पास"?



  भोपाल। मध्यप्रदेश के सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दे दिया है मध्यप्रदेश विधानसभा में कल 20 मार्च को फ्लोर टेस्ट होगा। कोर्ट ने यह भी कहा हाथ उठाकर मत विभाजन कराया जाए। यह फ्लोर टेस्ट मध्य प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार शाम 5 बजे तक कराया जाएगा. इस फैसले को कमलनाथ सरकार के लिए झटका माना जा रहा है.सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी साफ किया कि इस फ्लोर टेस्ट की वीडियोग्राफी की जाएगी. साथ ही कांग्रेस के बागी विधायकों पर विधानसभा में आने का कोई दबाव नहीं होगा. कोर्ट ने कहा कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशकों पर बागी विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी.कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण किया जाएगा. विधानसभा सत्र का एक मात्र एजेंडा फ्लोर टेस्ट करवाना होगा. सभी अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह आदेश का उल्लंघन न हो.लेकिन उधर वर्तमान की कमलनाथ सरकार पर 22 विधायको की बगावत का संकट गहराया हुआ है। 

 वही शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ट्वीट करते हुए कहा कि सत्यमेव जयते ओर ट्वीट के माध्यम से यही कहा मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र का मज़ाक बना कर रख दिया था! वल्लभ भवन को दलालों के अड्डा बना दिया था। शराब माफिया, रेत और परिवहन माफिया हावी हो रहे थे। कानून और व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई थी। अल्पमत की सरकार प्रदेश में नियुक्तियाँ और तबादले कर रही है। प्रशासनिक अराजकता की भी अति हो गई थी। आज ऐसे ही अन्याय की पराजय हुई है। प्रदेश की करोड़ों करोड़ जनता की दुआएं और आशीर्वाद आज हमारे साथ है। कल फ्लोर टेस्ट में इस कांग्रेस की सरकार की पराजय होगी और नई सरकार बनने का रास्ता साफ होगा। हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय का शीश झुकाकर स्वागत करते हैं। कल दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा।
« PREV
NEXT »