BREAKING NEWS
latest

'जनता कर्फ्यू' को मिला लोगों का जबरदस्त समर्थन,राजगढ़ हुआ लॉकडाउन....




धार: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील की है। पीएम ने आज (रविवार, 22 मार्च) सुबह के 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक सभी देशवासियों से घर से बाहर न निकलने के लिए कहा है। जिसको लेकर धार जिले में असर देखने को मिल रहा है। जनता कर्फ्यू का असर सरदारपुर के राजगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। क्योकि राजगढ़ एक व्यापारिक केंद्र माना जाता है और साथ ही राजगढ़ में आज रविवार को साप्ताहिक हाट बाजार भी लगता है जो कि आज नही लगा। और पूर्ण रूप से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ देखा गया। जहाँ पूरा शहर जनता कर्फ्यू का समर्थन में खड़ा हुआ है साथ पुलिस और नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भी सुरक्षा के तौर पर जो लोग बाहर घूम रहे और जो बिना मास्क के चल रहे है उनको समझाइश दी जा रही है कि वह मास्क पहने। वही नगर परिषद द्वारा दवाई का छिड़काव के साथ मच्छर भगाने के लिए धुंए की मशीन पूरे शहर में घूमते नज़र आई। 





वही एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री ने बताया पूरे क्षेत्रों में जनता कर्फ्यू का समर्थन देखने को मिला। लोग घरों के बाहर नही निकले है। जिस प्रकार से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता है इसके लिए जो आव्हान सुबह के 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक किया गया है इसलिए इसका पूरा समर्थन मिला। किसी व्यक्ति को तकलीफ हो डॉक्टर को तुरंत बताए।अगर किसी के यहां बाहरी व्यक्ति आता है तो पुलिस को सूचित करें। 
« PREV
NEXT »