BREAKING NEWS
latest

विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से सरदारपुर नगर को मिली फुटबाल फीडर सेंटर की सौगात,प्रतिवर्ष 80 खिलाडियो को मिलेगा खेल सुविधा का लाभ, 04 लाख रूपये की सामग्री हुई प्राप्त...



 सरदारपुर(धार)। सरदारपुर नगर मे विगत कई वर्षो से फुटबाल फीडर सेंटर की मांग खिलाडियो द्वारा की जा रही थी। अब जाकर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के अथक प्रयासो से नगर मे खिलाडियो की सुविधा की दृष्टि से खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल द्वारा फीडर सेंटर की सौगात प्राप्त हो गई है। ज्ञात हो कि फुटबाल विधा मे सरदारपुर के खिलाडियो द्वारा कई बार राष्ट्रीय ही नही अपितू अंतराष्ट्रय स्तर पर भी सरदारपुर का नाम गौरवान्वित किया है जिसको ध्यान मे रखते हुए मध्यप्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही विधायक प्रताप ग्रेवाल नगर मे फुटबाल फीडर सेंटर की स्वीकृति के लिए प्रयासरत थे जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं खेल, युवा कल्याण मंत्री जीतु पटवारी के समक्ष अपनी मांग रख चुके थे। नगर मे फीडर सेंटर की स्वीकृति मिलने से प्रतिवर्ष 40 बालक एवं 40 बालिका खिलाडियो सहित कुल 80 खिलाडियो को खेल सुविधाओ एवं सामग्रीयो का लाभ मिलेगा। वर्तमान मे 80 खिलाडियो के लिए 04 लाख से अधिक राशि से फुटबाल शूज, सिंनगार्ड, फुटबाल नेट, मौजे, प्रेक्टिस कीट, बिव्स, मार्किंग कोण, फुटबाल गोलपोस्ट, फुटबाल आदि सामग्री प्राप्त हो गई है, जिससे खिलाडियो मे हर्ष का माहौल व्याप्त है।
   नगर मे फुटबाल फीडर सेंटर की स्वीकृति पर फुटबाल प्रशिक्षक शैलेन्द्र पाल सहित फुटबाल खिलाडी ज्योति चौहान, चंचल खराडी, सुनीता भाबर, रक्षा खराडी, दीपिका चौहान, पायल चौहान, लक्ष्मी कटारे, स्नेहा खराडी, रिमशा लोदी, चेतना मारू, चंदा चौहान, खुशबु काग, शालु निनामा, रजनी निनामा, रूपाली निनामा, शिवानी निनामा, शिवानी परमार, शिवानी यादव, दिव्यांशी मावी, शैली चौहान, हर्षिता मारू, पवन भाबर, आयुष काग, शिवांग ग्रेवाल, शिवम ग्रेवाल, प्रिंस ग्रेवाल, पुष्पेन्द्र खराडी, यश व्यास, ओमप्रकाश निनामा, कृतिक यादव, तुषार यादव आदि ने विधायक प्रताप ग्रेवाल का आभार व्यक्त किया।
« PREV
NEXT »