BREAKING NEWS
latest


 


इनर व्हील क्लब वूमेंस पॉवर एवं महिला कल्याण समिति राजेंद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय में आत्मरक्षा शिविर कल से....



 राजगढ़(धार)। इनर व्हील क्लब वूमेंस पॉवर एवं महिला कल्याण समिति राजेंद्र सूरी शासकीय महाविद्यालय द्वारा सरदारपुर तहसील की समस्त महिला एवं बच्चियों को आत्मरक्षा एवम सुरक्षा (Self Defense) हेतु निःशुल्क दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कल सोमवार को महाविद्यालय परिसर में होगा। 
  जिसका समापन 18 फरवरी मंगलवार को को होगा। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रताप ग्रेवाल, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, एसडीम महेश बड़ोले,विशेष अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सिह दत्तीगांव,एसडीओपी ऎश्वर्य शास्त्री,नगर परिषद अध्यक्ष भवँरसिह बारोड़ व थाना प्रभारी लोकेश सिह भदौरिया रहेंगे। अध्यक्षता प्राचार्य महाविद्यालय एल एस अलावा करेगे। 
 प्रशिक्षण शिविर में 13 बार नेशनल चेंपियन एशियन कराटे सिल्वर मेडलिस्ट (3rd Dan Black Belt Japan Kai & Kick Boxing) सेंसाई  जितेंद्र वर्मा आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगे। यह जानकारी क्लब की अध्यक्ष एकता पोसित्रा ने दी।
« PREV
NEXT »