सरदारपुर(धार)। सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा शनिवार को ग्राम पंचायत कपास्थल के बयडा मे 10 लाख रूपये की लागत से मांगलिक भवन का भूमिपुजन किया एवं ग्राम कपास्थल मे विधायक निधी से 07 लाख रूपये की लागत से निर्मीत हुए सीसी रोड का लोकार्पण भी किया गया। साथ ही ग्राम कपास्थल मे विगत 05 दिनो से जारी क्रिकेट स्पर्धा का समापन हुआ, जिसमे बान्देडी विजेता एवं मिण्डा उपविजेता रही। विजेता टीम को 11 हजार रूपये एवं उपविजेता टीम को 5000 रूपये की पुरूस्कार राशि प्रदान की गई।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकरलाल मारू, विधानसभा प्रवक्ता मुकेश पाटीदार, रामकरण पटेल, भरत पाटीदार, सरपंच प्रतिनिधी जितेन्द्र वसुनिया, जनपद सदस्य प्रतिनिधी पप्पु चौधरी, सैक्टर अध्यक्ष गट्टु पहलवान, उपसरपंच मुरली चौधरी, भेरूलाल फुलकर, पंकज पाटीदार, गंगाराम ग्रेवाल, शांतिलाल ग्रेवाल, नन्दु भगत, रामलाल भाभर, प्रदीप फुलकर, अनिल मालीवाड, दिलीप पटेल, संजय पाटीदार आदि उपस्थित थे।
No comments
Post a comment