सरदारपुर(धार)। भारतीय पत्रकार संघ (AIJ) की मध्यप्रदेश युवा इकाई इंदौर संभाग का मुकेश सोलंकी को सचिव मनोनीत किया गया है । यह मनोनयन प्रदेश अध्यक्ष पंकज जैन की अनुमति व प्रदेश सचिव राहुल सेन की सहमति एवम युवा इकाई के जिला अध्यक्ष श्याममंगल के प्रस्ताव से किया गया है ।
इस समाचार से पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है। ओर संभाग के सचिव बनने पर मुकेश सोलंकी को बधाइयां व शुभकामनाएं प्रेषित की।