उल्हासनगर(महाराष्ट्र)। बारवीं की परीक्षा फरवरी 2020 के पहले सप्ताह में शूरु होने जा रही है। इसी बारहवीं के मुख्य बोर्ड परीक्षा के लिए एस एस टी कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एन्ड सायन्स ने एक अतिमहत्व पूर्ण सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें कॉलेज के सभी बारहवीं की विद्यार्थियों ने लाभ लिया। समय प्रबंधन,परीक्षा की तैयारी, लास्ट मिनट्स तैयारी, ध्यान विधि तथा अनेक उत्साहवर्धक प्रेरणादायी कहानियों से प्रोफ. डॉ दिनेश गुप्ता ने " एग्जाम वोररिर्स " पर सेमिनार लिया।
ज्यु. कॉलेज के मुख्याधिपिका डॉ हिना ने भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर एक उत्साह की लहर जाग उठी है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीचिंग नॉन टीचिंग ने विशेष सहयोग किया।
Great sir
ReplyDelete